Indumukho's blog
This blog will reflect my views,my ideas,whatever I have learned from life.
Thursday, August 29, 2019
ज़िन्दगी क्या है?
ज़िन्दगी क्या है?
समय के पन्नों पर लिखी हुई कहानी।
समय क्या है?
एक एक पल की ख़ुशी, ग़म ,हार, जीत,मिलना, बिछुड़ना ,पाना, खोना, जीने,मरने का हिसाब।
पल क्या है?
वही जिन्हें जाग कर जोड़ा जाए तो ज़िंदगी,
सोकर गँवा दिया जाये तो एक सपना।
सलाह
प्यार है तो जताया भी करो
दर्द है तो बताया भी करो
रूठे हुओं को मनाया भी करो
जज़्बात छिपाये तो
टीस उठेगी
छिपाने की जगह दिखाया भी करो
ज्यादा दिन दूर रहने से
दूरियां बढ़ जाती हैं
कभी कभी दोस्तों से मिल आया भी करो
बिन मांगी सलाह बहुत देते हो मेरी जान
कभी अपनी सलाह पर भी अमल कर आया करो
Somkritya's Artwork
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)