प्यार है तो जताया भी करो
दर्द है तो बताया भी करो
रूठे हुओं को मनाया भी करो
जज़्बात छिपाये तो
टीस उठेगी
छिपाने की जगह दिखाया भी करो
ज्यादा दिन दूर रहने से
दूरियां बढ़ जाती हैं
कभी कभी दोस्तों से मिल आया भी करो
बिन मांगी सलाह बहुत देते हो मेरी जान
कभी अपनी सलाह पर भी अमल कर आया करो
|
Somkritya's Artwork |
No comments:
Post a Comment