Friday, September 28, 2012

बढ़े चलो

हंसी तेरी मिटे नहीं,
कठनाई से डरे नहीं
कदम तेरे रुके नहीं
पीछे नहीं देखना
बढ़े चलो, बढ़े चलो |
रास्ता सरल नहीं,
आसन तो कुछ नहीं,
हिम्मत और हौसला हो तो,
मुश्किल तो कुछ भी नहीं
दिल में विश्वास ले,
बढे चलो, बढे चलो |
छल , कपट, प्रपंच नहीं,
मन में रखो द्वन्द नहीं,
इतना प्यार सबसे करो,
जीत लो सबको तुम
लक्ष्य अपना साध के,
बढे चलो, बढे चलो|

~इंदिरा 

No comments:

Post a Comment