Thursday, August 13, 2015

अहंकार

ये गर्दन है कि झुकना नहीं चाहती
झुकना तो चाहिए
 भगवान के सामने धन्यवाद में
किसी के सम्मान में
किसी के प्यार में
कृतज्ञता बोध में
अनुग्रह में
पर ये अकड़ी रहती है
अहंकार में
खुद को सर्वश्रेष्ठ समझने के अभिमान में
जानती नहीं
जब अंत आता है
सब समान हो जाते हैं
क्या राजा क्या रंक
कोई चन्दन चिता चढ़े
या साधारण लकड़ी
जलते सभी हैं एक समान
पर जब तक जीवन है
ये रहती है मदहोश
एक छलावे में
खुद को  सर्वश्रेष्ट मानती
ये गर्दन है की झुकना नहीं जानती

No comments:

Post a Comment