लाकर मुझको तूने था एक पिंजरे में डाला
सोने के नुपुर दिए पिंजरा भी सोने वाला
मरना था आसान नहीं पिंजरे को ही अपनाया
तेरे दाना पानी को ही अपना मैंने जाना
मुक्त गगन के पंछी मुझपे हँसा करते थे
पर तेरे प्यार के आगे सीखा शीश झुकाना
तेरी चाहत खत्म हुई मन तेरा भरपाया
अब पिंजरे खोलके तू कहता है अब उड़ जाना
उड़जा जहाँ भी जी चाहे वापस मत तू आना
आदत हो गयी पिंजरे की अब कैसी आज़ादी
मैंने कब सीखा है अपने पंखों को फैलाना
~इंदिरा
No comments:
Post a Comment